मध्य प्रदेश
सिडा अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 17को, प्रभारी मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
दिलीप शाह लेंगे सिड़ा अध्यक्ष का कार्यभार

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 17अप्रैल को आयोजित किया गया है. कार्यभार ग्रहण समारोह उच्च विश्राम गृह बैढ़न में 17 अप्रैल सोमवार को सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा गत दिनों भाजपा जिला महामंत्री दिलीप शाह को सिंगरौली विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जिसके कार्यभार ग्रहण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री और खनिज साधन, श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि आएंगे. इस मौके पर जिले के भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता समेत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता और शुभचिंतक शामिल होगे.