भारत विकास परिषद द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मिश्रा पॉलीक्लिनिक के सौजन्य से ५२ लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

वैढ़न,सिंगरौली। आज मल्हार पार्क बैढ़न में भारत विकास परिषद के बैनर तले मिश्रा पॉलीक्लिनिक एंड नर्सिंग होम के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 52 लोगों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। शिविर के पश्चात परिषद की एक बैठक का भी आयोजन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्याऊ खोलने का निर्णय लिया गया,एवम स्वास्थ्य शिविर का स्थान परिवर्तन के बारे में सचिव मिथिलेश मिश्रा द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि, महीने के पहले रविवार को अंबेडकर चौक वाहेगुरु होटल के सामने एवं महीने के तीसरे रविवार को मल्हार पार्क बैढ़न में रखा जाय,जिसको अध्यक्ष डॉक्टर ओ पी राय के समर्थन से सभी सदस्यों द्वारा स्वीकार किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के संरक्षक नागेंद्र बहादुर सिंह अध्यक्ष डॉक्टर ओपी राय सचिव मिथिलेश मिश्रा कोषाध्यक्ष रावेंद्र विक्रम सिंह डॉक्टर सुशील सिंह चंदेल अशोक सिंह संजीव अग्रवाल पी के शुक्ला अशोक सिंह विवेक श्रीवास्तव उमेश कुमार सिंह धनेश गुप्ता मिश्रा पॉलीक्लिनिक एंड नर्सिंग होम के स्टाफ एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।