1 लाख की हेरोईन के साथ तस्कर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनपरा से लाकर शनिवार रात एनसीएल बाउण्ड्री में हेरोईन बेचने की फिराक में था तस्कर युवक

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने शनिवार रविवार की दरम्यानी रात एक युवक को एनसीएल बाउण्ड्री से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अवैध मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी में लिप्त था। अनपरा से लाकर उक्त तस्कर एनसीएल बाउण्ड्री में किसी को आपूर्ति करने वाला था। आरोपी के पास से एक लाख कीमत की 8 ग्राम हेरोईन जप्त की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15-16/04/2023 की दरमियानी रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि देवरा का गोरखनाथ विश्वकर्मा रात्रि में एनसीएल बाउन्ड्री के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) बिक्री हेतु लेकर आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही कराई गई, जहां घटना स्थल एनसीएल बाउन्ड्री बिलौंजी से आरोपी गोरखनाथ विश्वकर्मा पिता प्रेमलाल विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी देवरा थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से करीबन 8 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) कीमती करीब 1,00,000 रूपये एवं एक इलेक्ट्रानिक तौल मशीन बरामद होने पर जप्त की गयी एवं आरोपी गोरखनाथ विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर हेरोईन के संबंध में पूछताछ की गयी जो आरोपी द्वारा उक्त हेरोईन को अनपरा (उत्तर प्रदेश) से एक व्यक्ति से बिक्री हेतु खरीदकर लाना बताया।
आरोपी गोरखनाथ विश्वकर्मा से की गयी पूछताछ के आधार पर उक्त व्यक्ति को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया एवं आरोपीगणों के विरूद्व अप. क्रमांक 599/23 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारशुदा आरोपी गोरखनाथ विश्वकर्मा न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इस प्रकार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय की तत्परता से अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हेरोईन) की बड़ी खेप समाज में आम जनता के बीच पहुचने से रोका गया।कोतवाली पुलिस द्वारा नशा के विरूद्ध जारी कार्यवाहियों से नशा कारोबारियों में हड़कंप है।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि. उदयचंद करिहार, सउनि अरविन्द द्विवेदी, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, संजीत काले, दीपक शिवहरे, धर्मेन्द्र कोल आर. महेश पटेल एवं अभिमन्यू उपाध्याय की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।