22 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। 22 अप्रैल को रामलीला मैदान में भव्य शोभा यात्रा के साथ जन्मोत्सव मनाया जायेगा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद तथा समस्त सिंगरौलीवासियों द्वारा एक आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने कहा है कि श्री परशुराम जी सिंर्फ ब्राह्मण समाज के देवता नही है बल्कि समस्त धरती के देवता हैं और यह कार्यक्रम भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जी महाराज का जन्मोत्सव है ना कि ब्राह्मण समाज का सम्मेलन इसलिए सिंगरौली जिले की समस्त जनता जनार्दन , सभी समाजिक संगठनो , एवं सभी सामाजिक , राजनीतिक दलों के महानुभावों से विनम्र निवेदन है कि आप सब कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये और कार्यक्रम को सफल बनाये ।