06 ग्राम हेरोईन व सात शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपियों को नवानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात नवानगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, युबीआई बैंक के पास निगाही, डीएव्ही स्कूल के पास निगाही एवं सीएमपीडीआई कालोनी के पास मे अबैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक(हिरोइन) एवं कोडीन युक्त कफ सिरफ(कोरेक्स) बिक्री करने हेतु रखे है सूचना पर नवानगर पुलिस द्वारा तत्काल टीम बनाकर बिधिवत कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को अलग- अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़कर पूंछा गया जो अपना अपना नाम क्रमश: विशाल साकेत पिता संन्तराम साकेत उम्र 19 वर्ष सा. इटमा थाना नवानगर, छोटेलाल कहार पिता शिवशंकर कहार उम्र 34 वर्ष सा. घोरौलाकला थाना नवानगर , .देवेन्द्र शाह पिता बिन्दु प्रसाद शाह उम्र 28 वर्ष सा. घोरौलीकला थाना नवानगर थाना नवानगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) का रहने वाले बताये जिसके कब्जे से अबैध मादक पदार्थ की बरामद की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी सउनि बी.पी. कोल, अशोक सिंह, सरेन्द्र रावत, पिन्टू राय,अवधेश पटेल प्र.आर. श्रवण सोनी,रामनिरंजन,अवधलाल सोनी, रामसुख यादव,अजीत सिंह, सतीष बागरी सिरदेलाल ,आर. अजय यादव,जीवन भाटी,अमृत राजपूत,इसलाम अंसरी का योगदान रहा ।