एनएमओपीएस के बैनर तले ओपीएस बहाली हेतु सौंपा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। रविवार को एनएमओपीएस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सिंगरौली जिले के संयुक्त मोर्चा टीम के द्वारा एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष के के पाठक की अगुवाई में जिले भर के समस्त ब्लॉकों से भारी संख्या में शिक्षक साथी माजन मोड़ स्थित शिव मंदिर प्रांगणमें एकत्रित हुए और वहां से एक विशाल रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रदेश के लगभग 650000 शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित कर शेयर मार्केट आधारित एनपीएस दी जा रही है जो कि वास्तव में पेंशन ही नहीं क्योंकि इसमें 10प्रतिशत कर्मचारी के वेतन से एवं 14 परसेंट राशि सरकार के द्वारा एनएसडीएल कंपनी में जमा होती है जमा संपूर्ण धनराशि का 60त्न राशि सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारी को प्रदान की जाती है एवं 40प्रतिशत राशि का जो भी ब्याज बनता है उसे वार्षिक या मासिक 12 किस्तों में विभाजित कर दिया जाता है अर्थात इसमें कर्मचारी की जमा धनराशि की ब्याज की वापसी है ना की पेंशन एवं 40प्रतिशत राशि ना तो कर्मचारी को मिलती और ना ही उसके मृत्यु के बाद उसके आश्रितों को कुल मिलाकर एनपीएस राज्य एवं केंद्र के कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा छलावा है.
एनएमओपीएस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है गुजरात से ग्रह मध्यप्रदेश में साथ ही पूरे भारत में पुरानी पेंशन योजना जस की तस बहाल की जाए उससे कम हम कर्मचारियों को कुछ भी मान्य नहीं है अन्यथा की स्थिति में हम अपने मुद्दे के साथ मताधिकार का प्रयोग करेंगे ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष केके पाठक महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी बौद्ध नाथ चतुर्वेदी भूतपूर्व एपीसी अजय कुमार मिश्रा भूतपूर्व बीआरसी भवन श्री अशोक शुक्ला जी फूलचंद्र पटेल वर्तमान एपीसी श्याम सिंह रघुवंश द्विवेदी भूतपूर्व बी ए सी देवसर राजेश पांडे जिला शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जय प्रसाद द्विवेदी एवं बी एन पटेल,राजेश शुक्ला,जन शिक्षक सुरेश प्रजापति,हितेंद्र सोनी एवं आशुतोष पाठक भागवत तिवारी विनोद पटेल,बक्शीश मोहम्मद लाल कुमार वैश्य प्रद्युम्न वैश्य,गणेश वैश्य एवं भारी शिक्षा में शिक्षक साथी एवं अन्य विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।