जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने विकास खंड देवसर की कक्षाओं का किया औचक निरीक्षण

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सिंगरौली जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा ने दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को विकास खंड देवसर की महाविद्यालय में लगने वाली कक्षाओं का औचक निरीक्षण किया।वहीं उन्होंने संचालित कक्षाओं का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनके प्रगति कार्यों की जानकारी ली।उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान कहा कि इस कोर्स के माध्यम से आप सबको विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा व डिग्री के साथ-साथ समाज की भी सेवा करने का एक अच्छा अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आप सब के द्वारा भले ही ऑफलाइन कार्य प्रमुखता से किए जा रहे हैं परंतु विद्यार्थी एप्स के माध्यम से ऑनलाइन डाटा फीडिंग का स्तर अत्यंत निराशाजनक है।उन्होंने निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों को प्रदत्त कार्य संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ समस्त जानकारियों को प्राथमिकता के साथ एमआईएस में शीघ्रता से दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए।वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर आरके विश्वकर्मा द्वारा विद्यार्थियों को एमआईएस पोर्टल सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान परामर्शदाता अम्बरीश पाठक,राधेश्याम कुशवाहा,सेम्पू पांडेय सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।