प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी सौपी है उसमें खरा उतरने का करूगा का प्रयास: प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह

वैढ़न, सिंगरौली। जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मुख्य अतिथि में एवं सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक, सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह ,नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, के गरिमामय उपस्थित में सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह के कार्यभार ग्रहण समारोह का आयोजन पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस माजन मोड़ में प्रांगण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसूफ कुरैसी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार मिश्रा, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रामनिवास शाह के विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओ की भाजपा पहचान करती है एवं ऐसे युवाओ को कार्य करने का अवसर भी मिलता है। उन्होने प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शाह को अपनी सुभकामना देते कहा कि जो भी प्राधिकरण की योजनाऐ बंद है उसे प्रारंभ कराने के लिए शासन स्तर पर पूर्ण प्रयास किया जायेगा।सिंगरौली विकास में उर्जा मिलेगी। तथा विकास प्राधिकरण से आम जनो को लाभ मिलेगा। वही सांसद श्रीमती रीति पाठक के द्वारा भी अपनी सुभकामाना देते हुये विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को कहा कि हम सब मिलकर बंद पड़ी योजनाओ को शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु पहल करेगे। वही विधायक सिंगरौली के द्वारा भी अपने उद्बोधन में अपनी सुभकामना देते हुये अपना सहयोग देने का अश्वासन दिया गया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नव नियुक्त प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शाह ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है उसमें पूर्णत: खरा उतरने का प्रयास करूगा। उन्होने कहा कि सिंगरौली विकास प्राधिकरण की जो योजनाऐ अभी बंद पड़ी उन्हे चालू किया जायेगा इसके लिए 100 दिवसीय रोड मैप तैयार किया गया है। उन्होने प्रभारी मंत्री श्री सिंह सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियो से सहायोगी अपेक्षा की तथा कार्यभार ग्रहण समारोह मे उपस्थित होने लिए अभार जताया। कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, पार्षद सीमा जयसवाल, आशीष बैस, वरिष्ट समाजसेवी राजकुमार दुबे, सुंदर साह, श्रीमती आशा यादव, संध्या मिश्रा, आर.के साहू, रामसिरोमणि शाह, वशिष्ट पाण्डेय, गिरिजा प्रसाद पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह पाल पूनम गुप्ता सहित जन समूह उपस्थित रहा।