मध्य प्रदेश

कोडिनयुक्त कफ सिरप की तस्करी में लिप्त एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। नौडिहवा चौकी पुलिस द्वारा बीते दिनों तीन सौ नग कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर अन्य आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली जिसपर कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा एक अन्य आरोपी रामजी द्विवेदी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14.04.2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर चार आरोपियों को नीले रंग की एस क्रास कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डच् 66 ब् 0176 है में प्रेस लिखवाकर नकली मीडियाकर्मी बनकर 300 नग मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सीरप कोरेक्स की तस्करी करते हुए पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर जेल भेजा गया था। उक्त मामले में आरोपियों से पूछताछ के दौरान उक्त घटना में संलिप्त व्यक्तियों को सूचीबध्द किया जाकर कार्यवाही की गई है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी चितरंगी हिमाली पाठक के निर्देशन पर थाना गढवा एवं थाना चितरंगी की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी रामजी द्विवेदी निवासी खुरमुचा को मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्ता पाई जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी रामजी द्वारा घटना दिनांक को तस्करों से मोबाईल फोन के माध्यम से संपर्क में था तथा दोनों के मध्य आनलाईन पैसो का लेने देन भी किया गया है। प्रकरण में पूछताछ के आधार अवैध नशे के कई ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नौडिहवा उप. निरी. पुष्पेन्द्र धुर्वे, खेलन सिंह करिहार, आर. अभिषेक कुशवाहा, संजीत यादव, अजीत उपाध्याय, गुड्डू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV