माफियाओं के विरूद्ध सिंगरौली पुलिस द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा माफियाओं एवं आपराधिक तत्वों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.04.2023 से 16.04.2023 तक जिले में कई प्रभावी कार्यवाहियां की गयी जिससे अपराधियों में भय का माहौल निर्मित हो गया है।
मादक पदार्थ माफिया- एनडीपीएस एक्ट के तहत 09 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01.310 किग्रा गांजा, 53.05 ग्राम स्मैक (हेरोईन) 343 बाटल कोडीन युक्त सिरप एवं 01 सुजुकी क्रास कार कीमत 580945 रूपये, कुल कीमती 1980945 रूपये जप्त किये गये।
शराब माफिया- अवैध शराब विक्रेताओ के विरूद्ध 105 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 962 लीटर शराब कुल कीमती 153660 रूपये जप्त किया गया।
खनिज माफिया-अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 04 नग टेऊक्टर, 01 हाईवा ट्रक जप्त किया गया।
आपराधिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
◆ अद्यतन आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये 06 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
◆ धारदार हथियार के साथ दहशत फैलाते पाये गये 05 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई।
◆ जुआ खेलते हुये पाये जाने पर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
◆ अपराधो की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कुल 507 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें से धारा 110 जा.फौ के तहत 106 प्रकरण, धारा 151 जा.फौ के तहत 31 प्रकरण 34 व्यक्ति, धारा 107/116 जा.फौ के तहत 247 प्रकरण में 367 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
◆ लम्बे समय से फरार 84 आरोपियों ( स्थाई वारंटी- 09, गिरफ्तार वारंटी- 75 ) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.