मध्य प्रदेश
प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर की गयी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई है।
नगर निगम की ओर से मोरवा जोन में 15 और वैढ़न जोन में 10 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई कर 3900 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया। साथ ही 6 किलोग्रामी पॉलीथिन भी जब्त किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी व राजीव सिंह, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक लखमी चंद्र, राजू व अशोक त्रिपाठी आईईसी टीम से रोहित चौरसिया, महिला सिंह, मनीष अग्रहरी, राहुल नापित, रोहित द्विवेदी, राजीव पांडेय व डेलमन तिवारी शामिल रहे।