गेहूं की फसल से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी भीषण आग जलकर पूरी तरह से अनाज हुआ खाक

सीधी। ग्राम कोटा में ट्रैक्टर ट्राली में अचानक बिजली के तार से शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसकी वजह से ट्रॉली में रखा हुआ गेहूं की पूरी फसल बर्बाद हो गई है। वह अनाज पूरी तरह से जलकर खाक में तब्दील हो गया है। हालांकि जानकारी लगते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और उसे बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। लेकिन जब तक आग पर ग्रामीण काबू कर पाते तब तक फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम कोटा का है। जहां सड़क पर बिजली का तार काफी नीचे था जिसकी वजह से ट्राली में वह तार छू गया और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
वहीं पीड़ित अंबुज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमने खेत काट कर रखे हुए थे। जब उसे ट्रॉली के माध्यम से लोड किया गया और उसे हम अपने घर की तरफ ले जाने लगे, तभी ऊपर से तार गुजरा हुआ था। जो छू गया और शार्ट सर्किट हुआ और वहां आग लग गई। जब तक हम पानी के पास पहुंच पाते तब तक ट्राली में रखी हुई गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।