मध्य प्रदेश
11 को दिग्विजय व 16 को कमलनाथ पहुंचेंगे सिंगरौली

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गये हैं जिसे देखते हुये राजनीतिक पार्टियों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व कमलनाथ सिंगरौली पहुंचने वाले हैं।
कांग्रेस कमेटी सिंगरौली से प्राप्त जानकारी के अनुसार ९ मई को नारी सम्मान योजना का प्रारंभ किए जाने की प्रदेश स्तर पर लांचिंग की जाएगी।
11 मई को पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और 16६ मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा होगी। 11 मई को सभा शहर में और 16 मई की सभा देवसर में आयोजित होगी। कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की रैली को लेकर सिंगरौली के कांग्रेसियों द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।