मध्य प्रदेश

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम पर हमले के आरोपी रेत माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करोड़ो की शासकीय भूमि को कराया गया मुक्त

वैढ़न,सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम रेही में गुरूवार को रेत माफिया ने अवैध उत्खनन रोकने गये पुलिस अधिकारियों पर टै्रक्टर चढ़ाने की कोशिश की और टै्रक्टर लेकर भागने लगा इस दौरान एसआई प्रदीप सिंह ट्रैक्टर पर चढ़ गये इसके बावजूद तेज रफ्तार टै्रक्टर नहीं रूका और एक किलोमीटर तक भागता रहा तथा एसआई को चोटें आयी हैं उनका इलाज चल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एडीओपी देवसर के पर्यवेक्षण में जियावन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04.05.2023 को अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के संबंध में सूचना मिलने पर थाना जियावन पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही के लिये उप निरीक्षक प्रदीप सिंह व उनके हमराही स्टाफ को रवाना किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान दो अवैध बालू लोड ट्रेक्टर पकड़ लिये जाने पर आरोपी प्रवेश गुर्जर व उनके साथियों के द्वारा पुलिस अधिकारी के ऊपर जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने व पुलिस अधिकारी के द्वारा किस तरह उक्त ट्रेक्टर को पकड़ लेने के बावजूद वहां से भाग जाने व इस बीच एक अन्य ट्रेक्टर ट्रॉली जिसे एक पुलिस कर्मचारी के द्वारा रोककर रखा गया था उसे कृपाशंकर गुर्जर, किशोर गुर्जर व उनके साथियों के द्वारा मारपीट कर जप्तशुदा ट्रेक्टर मय टाली बालू लोड को वहीं पर पलटाकर खाली कर देने और ट्रेक्टर ट्राली छुडाकर भाग गया।

इस प्रकार आरोपियों के द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिये पुलिस से कब्जे से जप्तशुदा वाहन छुड़ाकर ले जाना, पुलिस अधिकारी को शासकीय कर्तव्य के निर्वहन के दौरान मारने का प्रयास करना, शासकीय कार्य में बाधा डालना व अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने के संबंध में घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली को मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध शीघ्र वैधानिक कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। तारतम्य में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक संतोश तिवारी द्वारा थाना जियावन में अपराध क्रमांक- 214/2023 धारा 411, 307, 394, 353, 332, 186 भादवि एवं 4/21 खनिज अधिनियम पंजीबद्ध कर जॉच में लिया गया।
उपरोक्त अपराध में तीन आरोपी कृपाशंकर गुर्जर, किशोर गुर्जर व उनके अन्य साथियों को गिरफतारी के प्रयास तत्काल किये गये जिसमें एक आरोपी कृपाशंकर गुर्जर पिता अंजनी गुर्जर निवासी रेही को कल दिनांक 05.05.2023 को गिरफतार कर लिया गया है एवं उसके व उसके साथियों के द्वारा छुड़ाकर ले जाये गये ट्रैक्टर टाली को दस्तयाब कर लिया गया है। इसके अलावा फरार आरोपियों के गिरफतारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।साथ ही पुलिस के द्वारा आरोपियों के बारे में पता तलाश के दौरान यह भी पाया गया कि फरार आरोपियों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के किनारे शासकीय भूमि को कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया है। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के निर्देशन में संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर शासकीय भूमि का मुक्त कराया गया। शासकीय भूमि में अवैध निर्माण के संबंध में पृथक से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
फरार आरोपियों की चल अचल संपत्तियों की भी जानकारी निकाली जा रही है। फरार आरोपियों के पूर्व के भी अपराधों की जानकारी निकाली गई है अन्य जिलों व थानों से भी रिकार्ड मंगाये जाकर विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV