मध्य प्रदेश

फर्जी तरीके से दूसरे के पट्टे की जमीन बेचने के आरोप में तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जीवाड़े में शामिल चार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सिंगरौली। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से औने पौने दामों में जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है। फरियादी राम प्रकाश सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि २०१२ में उसके नाम से दर्ज एक एकड़ जमीन को किसी के द्वारा श्रीमती रीता शर्मा पति सुरेश शर्मा निवासी मेढ़ौली के नाम बेंच दी गयी है। मामले की जांच में कोतवाली पुलिस को फर्जीवाड़े की जानकारी मिली जिसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है तथा शेष चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राम प्रकाश सिंह पिता स्व. दल सिंगार सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी रोरवा थाना कोन जिला सोनभद्र (उ0प्र0) हाल पता पुलिस चौकी जयन्त के सामने सामन्ता चौकी जयन्त थाना विध्यंनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली को शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि ग्राम मुहेर की आराजी खसरा क्रमांक 635/3 रकबा 0.400 हेक्टयर यानी 1 एकड़ भूमि स्वामी जगजीवन सिंह से 1988-1989 में क्रय की गई थी व उक्त भूमि फरियादी के नाम दर्ज हो गयी थी। वर्ष 2012 में फरियादी का स्थानान्तरण सिंगरौली से कोरवा (छ0ग0) हो जाने से कोरवा (छ0ग0) चला गया था। तब फरियादी को अपने रिश्तेदार हरिभजन सिंह निवासी घोरौली थाना नवानगर से पूछने पर पता चला कि उक्त जमीन को किसी के द्वारा श्रीमती रीता शर्मा पति सुरेश शर्मा निवासी मेढ़ौली के नाम बिक्री कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी कोतवाली वैढन अरूण पाण्डेय को तत्काल आरोपीगणों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निर्देश के पालन में कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा तत्काल फरियादी/आवेदक रामप्रकाश सिंह की शिकायत की हर पहलू से मौके पर जॉच करायी गयी, जॉच के आधार पर यह पाया गया कि आरोपीगण रामलखन पाण्डेय, प्रमोद रंजन पटेल द्वारा प्रकरण के फरियादी/आवेदक रामप्रकाश सिंह पिता स्व. दलऋंगार सिंह निवासी रोरवा थाना कोन जिला सोनभद्र हाल मुहेर की ग्राम मुहेर की आराजी खसरा क्रं. 635/3 रकवा 1 एकड़ भूमि के फर्जी कागजात ऋण पुस्तिका तत्कालीन हल्का पटवारी मुहेर खुशबू सिंह से बनावाकर उक्त जमीन जिसकी बाजारु कीमत 25 लाख 9 हजार 500 रुपये था को मात्र 01 लाख 90 हजार रुपये में रीता शर्मा पति सुरेश निवासी मेढौली थाना मोरवा हाल हर्रई थाना बैढन को औने पौने दाम में विक्रय कर दिया गया। इस प्रकार जाँच के आधार पर फर्जी भूमि स्वामी आरोपीगण प्रमोद रंजन पटेल पिता राम सुन्दर पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी लिलवार थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता लक्ष्मी मार्केट जयन्त, तत्कालीन हल्का पटवारी मुहैर खुशबू सिंह पति शिवम सिंह बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी खाम्हा थाना सोहागी जिला रीवा हाल पता हल्का पटवारी जोगीपुर तहसील गोपदबनास जिला सीधी, विक्रय पत्र में प्रमोद रंजन पटेल की राम प्रकाश के रूप में पहचान करने वाले छोटेलाल शाह पिता जीतन शाह उम्र 50 वर्ष निवासी मुहेर नौढ़िया चौकी गोरबी एवं शीतला प्रसाद पिता श्री नारायण तिवारी उम्र 49 वर्ष निवासी कमरा नम्बर 329 नेहरु नगर वार्ड नम्बर 05 थाना मोरवा जिला सिंगरौली, फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वाले रामलखन पाण्डेय पिता गुलाबराम पाण्डेय उम्र 54 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढ़न तथा जमीन को उक्त आरोपीगण से मिलकर औने पौने दाम में खरीदने वाले सुरेश शर्मा पिता हीरालाल शर्मा उम्र 43 वर्ष, श्रीमती रीता शर्मा पति सुरेश शर्मा उम्र 36 वर्ष दोनो निवासी वार्ड क्र. 10 थाना मोरवा हाल पता हर्रई थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) के विरूद्व फर्जी तरीके से भूमिस्वामी राम प्रकाश सिंह के नाम की ऋण पुस्तिका एवं कूटरचित आधार कार्ड बनवा कर भूमि रजिस्ट्री कराना पाये जाने से अपराध क्रं. 696/23 धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपीगण प्रमोद रंजन पटेल पिता रामसुन्दर पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी लिलवार थाना अमिलिया जिला सीधी हाल लक्ष्मीमार्केट जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म.प्र., रामलखन पाण्डेय पिता स्व. गुलाबराम पाण्डेय उम्र 56 वर्ष निवासी हर्दी थाना वैढन जिला सिंगरौली, छोटेलाल शाह पिता स्व. जीतन साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नौढिया चौकी गोरबी थाना मोरवा जिला सिंगरौली म.प्र. को गिरफ्तार कर आज दिनांक 06.05.2023 को न्यायालय पेश किया गया जा रहा है। शेष आरोपीगणों की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय,उनि विजय पुष्पकार,प्रआर सूर्यभान, धर्मेन्द्र कोल, संजीत कोल, आरक्षक भूरे सिंह मण्डलोई की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV