मध्य प्रदेश

पैदल भ्रमण कर सिंगरौली पुलिस ने आम जन को दिलाया सुरक्षा का एहसास

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के निर्देश पर शनिवार को जिले के समस्त थानों की पुलिस बल नें पैदल गश्त/ रूट मार्च किया किया गया। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा बताया गया कि जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर अपेपइपसपजल बढ़ाने में पैदल पुलिस गश्त का केन्द्रीय महत्व है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी हाल ही में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

महानिदेशक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को से आज दिनांक 06 मई, 2023 (शनिवार) को शाम 6 बजे से 8 बजे तक पूरे जिले में सभी मैदानी अधिकारी अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्रो में पैदल गश्त श्री शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अध्ीाक्षक, श्री देवेश पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक, श्री राजाराम धाकड उप पुलिस अधीक्षक अजाक के साथ थाना बैढन, विन्ध्यनगर, नवानगर, पुलिस लाईन एवं अन्य कार्यालयों में तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ की गई। पुलिस अध्ीाक्षक द्वारा स्वयं पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/रोड मार्च़ थाना बैढन परिसर से प्रारम्भ कर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो में किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी जी द्वारा गश्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेते हुये एवं क्षेत्र की जनता एवं गणमान्य नागरिको से बात कर उनकी समस्याओं का सामाधान किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी जी द्वारा जिले में बेहतर पुलिसिंग स्थापित करने का भरोसा दिया गया। अब जिले में पुलिस की सडको पर विजवलटी हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जाने के संबंध में संबंधित थाना प्रभारी को रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पैदल पुलिस गश्त करने से क्षेत्र के जनसामान्य में सुरक्षा की भवना निर्मित होगी और विश्वास एवं भरोसा जागृत होगा।

अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान जनता को सन्देश देते हुये कहा गया कि जिले में अराजक तत्वों एवं विधि विरूद्ध कृत करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। आम जनमानस से जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने एवं आगामी पर्वों के दृष्टिगत आपसी भाई-चारे व सौहार्द को कायम रखते हुए शांति पूर्ण तरीके से सभी त्यौहारों को सकुशल मनाने को कहा गया।संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग भी की गयी। इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने सादे वस्त्रों में भी पैदल गश्त किया गया। जिससे कि अवांछनीय तत्वों, आपत्तिजनक गतिविधियां, छेड़खानी आदि करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शनिवार की शाम सम्पूर्ण जिले में प्रत्येक थाना/चौकी क्षेत्र में पैदल गश्त/रोड मार्च निकाला गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV