झिरिया में डूबे दो मासूम, बचाने कूदी मां की भी मौत

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ के थोटामाल में एक झिरिया में एक महिला व उसके दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों को डूबता देख उनकी मां उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गई थी. हादसा शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थोटामाल में रहने वाली प्रमिला पति शिव पीपले (28) अपने दो बच्चों सात वर्षीय चंचलेश और पांच साल के चिरागके साथ पास ही एक झिरिया में कपड़े धोने गई थी. वहां खेलते-खेलते दोनों मासूम बच्चे झिरिया में डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख मां ने भी झिरिया में छलांग लगा दी, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही और वह बच्चों को नहीं बचा पाई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जब काफी देर तक प्रमिला घर नहीं पहुंची तो स्वजनों ने यहां पहुंचकर देखा तो तीनों के शव पानी में उतरा रहे थे. जिसके बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया. इस हादसे के बाद बच्चों के पिता शिव पीपले और उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मायके में रहती थी प्रमिला
मृतिका वर्तमान में मायके बिछुआ के थोटामाल में ही रहती थी. प्रमिला का विवाह अमरवाड़ा के गांव में रहने वाले शिवा पिपले के साथ हुआ था, लेकिन बीते कुछ सालों से प्रमिला अपने पति और देवर के साथ मायके में आकर रहने लगी थी. यहीं उसके पति और देवर भी काम किया करते थे.