गड्ढों में तब्दील हुयी वैढ़न तालाब से हर्रई पूर्व जाने वाली सड़क
घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी बीच सड़क में बनी ड्रैनेज

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा सड़कों के बीच से ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया था। परन्तु घटिया निर्माण की वजह से पूरे नगर निमम क्षेत्र में ऐसी कोई सड़क नहीं है जहां डे्रनेज सिस्टम सही हो। बीच सड़क में होने के कारण वाहनों के दबाव में जगह जगह ड्रेेनेज की पाईप फूट गयी है जिस कारण सड़कों में गड्ढे हो गये हैं। वैढ़न तालाब से हर्रई की ओर जाने वाली सड़क का हाल भी डे्रेनेज के घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गयी है। सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिससे आये दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
सड़क के आस-पास रहने वाले राहगीरों का कहना है कि जब बीच सड़क में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण हो रहा था उसी समय जिस तरह का निर्माण कार्य चल रहा था देखकर लगता था कि यह ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता। निर्माणकर्ता एजेंसी से इस संबंध में शिकायत भी की गयी परन्तु बनने के कुछ ही दिनों बाद से जगह-जगह से पाईप फूटकर धंस गयी जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये। अब तो हालात यह हो गये हैं कि यदि कोई नया आदमी रात में इस सड़क पर चलता है तो वह अवश्य दुर्घटना का शिकार होता है।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि गर्मियों के दिनों में यह हाल है तो बरसात के दिनों में हालात और बदतर हो जायेंगे। इसी रोड पर कुछ आगे चलकर एक पुल थी जो बरसात के समय ढह गयी थी। नये पुल का शिलान्यास हुआ कार्य भी चल रहा है परन्तु पुल का निर्माण जिस गति से चल रहा है उससे लगता है कि अभी पुल बनने में लम्बा समय लगेगा।
स्थानीय रहवासियों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये सड़क को अविलंब दुरूस्त कराने की मांग की है।