राजनेताओं एवं राजस्व विभाग को फायदा पहुंचाने के बाद रेलवे विभाग को दिखने लगा नुकसान: डीपी शुक्ला
मामला ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन का

वैढ़न, सिंगरौली। रेलवे विभाग द्वारा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में राजनेताओं एवं राजस्व विभाग को फायदा पहुंचाने के बाद अब ज़ब आम जनता को थोड़ा बहुत फायदा मिलता दिख रहा है तो रेलवे विभाग को नुकसान दिखने लगा है. डीपी शुक्ला किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने आरोप लगाया है कि रेलवे विभाग सांसद महोदय और राजस्व विभाग के कई बाबू पटवारी, चपरासी कि जीन गांव में भूमिया क्रय विक्रय की गई थी .वहां का धारा 19 की घोषणा ग्राम आमो, खोभा, चीवा, गोंदवाली का करने के बाद दिनांक 27 /04/2023 को एक पत्र कलेक्टर सिंगरौली को जारी कर 27/ 10/ 2020 के पत्र को आधार बनाकर उस पत्र में जारी नंबरों के नामांतरण बंटवारा जो किए गए हैं उन नंबरों ने पत्र के बाद जो बटअंकन हुए हैं उनको न जोड़ा जाए जबकि ग्राम खोभा और आमो के मूल नंबर के बाद ग्राम आमो मे आधा दर्जन से ज्यादा बटकन और ग्राम खोबा में दो दर्जन से ज्यादा बटाकन करवाते हुए धारा 19 की घोषणा की जा चुकी है अब रेलवे विभाग आम जनता के लिए जिन ग्रामों में रसूखदार लोगों के नाम बहुत कम है उस गांवों के लिए 27/10/20 का पत्र का हवाला दिया जा रहा है जबकी 8/9 /2020,27/10/20,15 /12 /2020 मे तीन पत्र कलेक्टर के द्वारा छूटे हुए नंबरों पर रोक के बाद ग्राम आमो आराजी क्रमांक 341 एवं ग्राम खोभा के आराजी क्रमांक 4/3/ग के करते हुए धारा 19 की घोषणा 23/12/22 को ही की जा चुकी है जबकि ग्राम खोभा आराजी क्रमांक 4/3/ख को 4/3/ग उपखंड अधिकारी के राजस्व प्रकरण क्रमांक 0076/अ -6-अ /2019-20 आदेश दिनांक22/07/20 वह बनाया गया इसके पहले आराजी क्रमांक 4/3/ख जो था वह रेलवे विभाग इसका आवेदन के साथ धारा 11 एवं धारा 19 का प्रकाशन के बाद एवार्ड तक पारित करने की कार्यवाही की जा चुकी थी किंतु उपखंड अधिकारी देवसर के द्वारा अपने एक प्रकरण क्रमांक से आदेश कर आराजी क्रमांक 4/3/ख को 4/3/ग बनाकर कई बटाकन कर अर्जन की कार्यवाही की जा रही है जिसमें राजस्व विभाग के कई बाबू पटवारी एवं चपरासियों के परिजनों के नाम भूमि क्रय विक्रय हुए हैं डीपी शुक्ला प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेश की मांग है कि जैसे ग्राम आमो एवं ग्राम खोभा का प्रकाशन कर अर्जन की कार्यवाही की जा रही है उसी मुताबिक ग्राम झोंकों, कुर्सा, खमरिया एवं भलूगढ़ की भी कार्यवाही करवाई जाए।