मध्य प्रदेश

भारत विकास परिषद द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। भारत विकाश परिषद द्वारा महीने के पहले और तीसरे रविवार को मल्हार पार्क बैढ़न में नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में रविवार को मल्हार पार्क वैढ़न में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में माताऐं बहने तथा जरूरतमंद लोग लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। भारत विकाश परिषद इकाई बैढ़न के द्वारा इस प्रकार के आयोजन को कराए जाने से जरूरत मंद लोगों को लाभ मिलता है।  सहयोगी की भूमिका में मिश्रा पॉलीक्लीनिक एवं नर्सिंग होम के स्टाफ द्वारा शिविर में सहयोग किया गया।

परिषद ने राष्ट्र गीत से की शुरुआत और कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्र गान गाकर शिविर का किया समापन।  इस शिविर में कुल 35 लोगों ने जाँच कराई। इस दौरान भारत विकाभ परिषद के अध्यक्ष डा. ओ पी राय , व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कोषाध्यक्ष रावेन्द्र विक्रम सिंह , सह कोषाध्यक्ष रामलगन विश्वकर्मा , रक्तदान प्रमुख डॉ सुशील सिंह चन्देल , सेवा प्रमुख संजय अग्रबाल गुरु वंदन छात्र अभिनंदन विनोद दुवे , मीडिया प्रभारी बृजेश शुक्ला राजेन्द्र त्रिपाठी रामदुलारे सोनी वसन्त चौरसिया गनेशी प्रसाद अग्रवाल अंकलेश्वर सोनी , बृजेश शाह मिश्रा पाली क्लीनिक के स्टाफ घनेश गुप्ता इन्दू तिवारी सहित कई कार्यकर्ता माताऐ बहने उपास्थित रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV