बाल यौन शोषण विषय पर एनटीपीसी विन्ध्यनगर में कार्यशाला का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरोली। बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य और विशेष रूप से उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एनटीपीसी विंध्यनगर में डीपीएस के प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में कक्षा 3 से 5 की छात्राएं शामिल रहीं। बाल यौन शोषण विषय पर आयोजित कार्यशाला में बच्चों को पीपीटी, वीडियो, कविता और अभिनय के माध्यम से गुड टच व बैड टच की जानकारी दी गई। साथ ही इनसे बचने के कारगर उपायों को भी बताया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तुति में विभूति रस्तोगी, जूही सिंह, प्रियंका पांडेय और रमा तिवारी ने अपने अभिनय के जरिए छात्राओं को जागरूक किया। कक्षा 10 वीं और 11वीं की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक द्वारा कार्यशाला में अपनी प्रस्तुति दी। वक्ता के रूप में प्रधानाध्यापिका मेरी जोस, काउंसलर सुषमा राव और एक्टिविटी इंचार्ज अलका गौर ने भी बाल यौन शोषण विषय पर छात्राओं से अपने विचार साझा किए। प्राचार्य डॉ. जनार्दन पांडेय ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी।