मध्य प्रदेश

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याओं का कराया समाधान, यातायात नियमों की दी गयी जानकारी

वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार शाम पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में पैदल पुलिस गश्त सम्पादित की गई । पैदल गस्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित समस्याओं की जानकारी लेते हुये एवं क्षेत्र की जनता एवं गणमान्य नागरिको से बात कर उनकी समस्याओं का सामाधान किया गया। साथ ही सम्पूर्ण जिले में रोड मार्च के दौरान दो पहिया, चार पहिया एवं ऑटो वाहन चालाको को रोका जाकर उनको यातायात नियमो की समझाईश दी गई तथा नियम विरूद्ध वाहन चालको के विरूद्ध 93 चालान काटे जाकर 43300 संमंन शुल्क वसूल किया गया।

साथ ही अवैध शराब विक्रय करते पाये जाने तथा पब्लिक प्लेस पर शराब को सेवन करते पाये जाने पर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।जिले में कानून-व्यवस्था एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। बाजार व्यवस्था को दुरूस्थ रखने अनावश्यक भीड एकत्रित न होने तथा अवांछित व्यक्तियों/गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को सूचना के रूप में देने की समझाईश दी गई। दुकानो में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाने एवं दुकान के सामने वाहन व्यवस्थित पार्किग कराने के संबंध में बताया गया।

साराफ व्यापारियों में बडी संख्या महिलाये आती जाती है अत: उनके साथ अच्छा व्यवहार रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना तथा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने के संबंध में विशेष रूप से समझाईश दी गई। पैदल मार्च के दौरान मार्ग में आमजनता से रू-ब-रू चर्चा कर मार्ग एवं बाजार में उनकी कठिनाईयों को पूछकर समझने का प्रयास किया गया। महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से आम महिलाजन से चर्चा कर उनकी मार्ग एवं बाजार में आने वाली किसी प्रकार की कठिनाई से अवगत कराने के लिये तथा किसी भी प्रकार की अशंका एवं संदिग्ध गतिविधि उनके नजर में आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिये स्थानीय पुलिस एवं कन्ट्रोल रूम के नंबंर भी बताये गये। तथा भरोसा दिया गया कि हमेशा पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये तत्पर है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV