जिला एमेच्योर कुश्ती संघ सिंगरौली की बैठक संपन्न

वैढ़न,सिगरौली। जिला कुश्ती संघ सिंगरौली की बैठक संघ के अध्यक्ष श्री एस. डी सिंह एवं सचिव डॉ विनोद राय जी के मार्गदर्शन में काइट्स राइस पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य बिंदु राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम बार सिंगरौली के पहलवानों ने हिस्सा लिया उनके प्रदर्शन तथा कैसे कुश्ती खेल का विकास सिंगरौली क्षेत्र में हो सके इस संबंध में समीक्षा की गई साथ ही संघ के सभी सम्मानीय सदस्यों ने सर्वसम्मति से संघ के संरक्षक के रूप में डॉ डी. के. मिश्रा जी के नाम का समर्थन किया और उन्हें संरक्षक बनाया संघ को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए कार्यकारी सदस्य के रूप में श्री बृजेश शुक्ला, श्री रमेश दुबे, श्री रविनंदन सिंह, श्री ऋषि सिंह एवं अपने समय की पहलवान मातृशक्ति श्रीमती रिंकू शाह जी एवं श्री अर्पित तिवारी को संघ में दायित्व दिया गया संघ की सह सचिव श्री प्रदीप कुमार कछवाहा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बतलाया तथा बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया साथ ही बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं काइट्स राइज पब्लिक स्कूल के संचालक श्री अमित राज ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि में हर्ष व्याप्त किया और कैसे सिंगरौली जिले में खेल का और विकास किया जा सके उस पर अपने विचार व्यक्त किए।
संघ के अध्यक्ष श्री एस. डी. सिंह जी ने खिलाड़ियों एवं संघ के पदाधिकारियों को अपना आशीर्वचन दिया और नवनिर्वाचित संरक्षक डॉ डी.के. मिश्रा जी को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया साथ ही संघ के सचिव एवं वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ विनोद राय जी ने सभी नवीन पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया बैठक में आभार व्यक्त संघ के सक्रिय सदस्य श्री बृजेश शुक्ला जी के द्वारा किया गया बैठक के अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली बालिका राहिन परवीन को सम्मानित किया गया बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष श्री नटवर दास अग्रवाल उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र वैश्य मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल श्री अतुल कुमार मिश्रा सक्रिय सदस्य श्री बृजेश शुक्ला, श्री रमेश दुबे, श्री रविनंदन सिंह, श्री ऋषि सिंह, श्रीमती रिंकू शाह, श्री अर्पित तिवारी की उपस्थिति गरिमामय थी ।