पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध की लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या
कुंदा पचौर निवासी पिपरी गांव गया था शादी में, लाठियों से पीटकर हुयी हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के बरका चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर एक वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गयी। मृतक अमीर सिंह कुंदा पचौर ग्राम का निवासी था तथा बारात में पिपरी गांव गया था जहां सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर अधेड़ की हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के सरई थाना के बरका चौकी अंतर्गत पिपरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक अधेड़ की निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिपरी गांव में फुलझर गांव से एक शादी विवाह में कुंडा पचोर निवासी अमीर सिंह शादी में गया हुआ था जहां एक आरोपी ने उसकी पुरानी रंजिश को लेकर लाठियों से बेदम पिटाई कर दी जिससे उसे सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वृद्ध अमीर सिंह शादी में कुर्सी पर बैठा हुआ था जहां पीछे से कुछ एक आरोपी आया जो मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है जहां उसने पीछे से पहुंच कर लाठियों से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया जिससे उसे सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार के भोर 5:00 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार होकर आसपास घटनास्थल के ही कहीं छुप गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधेड़ का शव अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है जहां सरई पीएम हाउस पर बड़ी संख्या में मृतक के परिजन बैठे हुए हैं जहां पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और इस मामले पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रखा गया है।
इस पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि इस मामले पर अभी जांच की जा रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रखकर उससे पूछताछ की जा रही है और हत्या के पहलुओं की जांच कराई जा रही है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जांच जारी है।