मध्य प्रदेश

नियमों को तॉक पर रखकर हो रहा दुलहिया नाले पर पुल का निर्माण

ग्राम पंचायत अमहरा के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

करामी,सिंगरौली। जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार अब आम बात हो गयी है। ग्राम पंचायत अमहरा के दुलहिया नाला पर पुल का निर्माण हो रहा है। ग्राम पंचायत अमहरा के सहायक सचिव द्वारा उक्त पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। दस लाख रूपये की लागत से बनने वाले पुल में जमकर मानकों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि नियमों को तॉक पर रखकर घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा जब इस संबंध में आवाज उठायी जाती है तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है।


ग्रामीणों का कहना है कि दुलहिया नाला पर जिस पुल का निर्माण कार्य चल रहा है उसमें नियमानुसार १ मीटर आठ सौ सेमी की खुदाई होनी चाहिए परन्तु मात्र पाँच सौ सेंटीमीटर खुदाई की गयी है, वहीं जहां क्रेशर की गिट्टी डालने का प्रावधान है वहां हाथ से तोड़ी हुयी बड़ी-बड़ी सोलिंग गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। जहां जाली व सरिया पांच क्विंटल डालाना था वहां मात्र एक क्विंटल सरिया डालकर पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बात करें कंकरीट की तो उसके रेशियो में भी धंधली की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तगाड़ी सिमेंट, तीन तगाड़ी बालू व छ: तगाड़ी गिट्टी की जगह एक, छ:, बारह के मसाले से निर्माण कराया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिस तरह से निर्माण कार्य कराया जा रहा है उससे यही लगता है कि पुलिया एक बरसात भी पार नहीं कर पायेगी। ग्रामीणों के अनुसार रोजगार सहायक लालचंद्र शाह द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रोजगार सहायक को सरपंच सचिव की सरपरस्ती हासिल है जिस कारण जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणो ने प्रशासन से घटिया निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV