मध्य प्रदेश

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली ने मनाया संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट का जन्मदिवस

कलेक्टर एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि सहित जिले के गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

सिंगरौली। रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट (1828-1910) के जन्मदिवस पर आज दिनांक 8 मई 23 को विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं विश्व थेलेसीमिया दिवस रेडक्रॉस डीडीआरसी भवन के सभागार में प्रात: 10 बजे से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी श्री अरुण कुमार परमार के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए प्रसन्नता जाहिर किया । इस वर्ष 08 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिले में संचालित औद्योगिक कंपनी / संस्था, एनजीओ, चिकित्सालय, जिला प्रशासन, बैंक, होटल, कॉलेज इत्यादि द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली को विगत एक वर्ष में स्वैच्छिक रक्क्तदान शिविर में सराहनीय योगदान दिया है , उनके सम्मान के स्वरूप में यह कार्यक्रम समर्पित था । कार्यक्रम में पधारे अतिथि मंच पर मंचासीन एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक सुभाष चंद्र नायक, अभिषेक कुमार सिंह अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग अनुराग मोदी, चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एस डी सिंह, वाईसचेयरमैन गोविंद प्रसाद पांडेय, सचिव डॉ डी के मिश्रा, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं रेडक्रॉस द्वारा किये जा रहे कार्यों की संक्षिप्त जानकारी संस्था प्रमुख के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उपस्थित सभी कंपनी/ संस्था प्रमुख, प्रतिनिधि को कलेक्टर अरुण कुमार परमार , एनटीपीसी सीजीएम श्री सुभाष चन्द्र नायक, रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन एस डी सिंह जी के कर कमलों द्वारा सभी को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी में कार्यरत सेवायुक्तों हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर ब्लड सेंटर, अर्चना पांडेय सोशल काउंसलर बालिका खुला आश्रय गृह और श्यामबाबू यादव एम आर डब्लू डी डी आर सी से बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ द ईयर के प्रमाण पत्र से सम्मानित किये गया ।

कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव डॉक्टर डी के मिश्रा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में रेड क्रॉस प्रबंध समिति सदस्य संजय प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रगट किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV