मध्य प्रदेश
ट्रामा सेंटर में अब नि:शुल्क एक्स-रे करा सकेंगे मरीज

वैढ़न,सिंगरौली। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में अब मरीजों को एक्स-रे जांच की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। जिससे मरीजों के साथ चिकित्सकों को भी सहूलियत होगी। पहले एक्स-रे कराने के बाद मरीजों को रिपोर्ट हाथ में नहीं मिलती थी। बल्कि संबंधित चिकित्सक के वाट्सएप पर भेज दिया जाता था। जिसे देखकर मरीजों को बताया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा, एक्सरे कराने के बाद मरीजों को कुछ ही देर में रिपोर्ट दे दी जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन डॉ. ओपी झा ने बताया कि पहले मरीजों से रोगी कल्याण के तहत सौ रुपए एक्स-रे का लिया जाता था। जिसमेें फिल्म खरीदी जाती थी। अब भोपाल से फिल्म उपलब्ध कराई जाएगी। जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में एक दिन में करीब 25-30 एक्स-रे होते हैं। महीनेभर में करीब 12 सौ फिल्म की जरूरत पड़ती है।