मध्य प्रदेश
जहरीला पदार्थ डालने से तालाब में पल रही डेढ़ लाख की मछलियों की हुयी मौत

वैढ़न,सिंगरौली। ग्राम पंचायत बनौली स्थित तालाब में मछली पालन कर रहे युवक को भारी नुकसान हुआ है। तालाब में डाली गई 1.50 लाख रुपए की मछलियों की जहरीला पदार्थ डालने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोतीलाल साकेत ग्राम पंचायत बनौली के तालाब में मछली पालन कर रहा था। दो-तीन दिन से वह कहीं रिश्तेदारी में गया था। वापस आने के बाद तालाब पर गया तो देखा कि मछलियां मृत हालत में पड़ी है। युवक ने सरपंच को जानकारी देते हुए मामले की शिकायत माड़ा थाना में की है।