राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन स्पर्धा 11 को

सिंगरौली। अंतर जिला राज्य स्तरीय जूनियर वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 19 मई से 21 मई तक उज्जैन मैं किया जा रहा है जिला कुश्ती संघ सिंगरौली के सचिव एवं वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ विनोद राय ने जानकारी दी की इस प्रतियोगिता हेतु जिला कुश्ती संघ सिंगरौली के संरक्षक डॉ डी.के. मिश्रा अध्यक्ष एस.डी सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित राज उपाध्यक्ष सुखचैन शुक्ला, सुभाष चंद्र वैश्य, अनुराग भारतीय कोषा अध्यक्ष नटवर दास अग्रवाल सह सचिव प्रदीप कुमार कछवाहा मीडिया प्रभारी सुनील जायसवाल कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शुक्ला, अतुल मिश्रा, रमेश दुबे, रघुनंदन सिंह, ऋषि सिंह श्रीमती रिंकू शाह एवं अर्पित गुप्ता संघ के सभी पदाधिकारियों ने जिले में कुश्ती के विकास के लिए इस चयन स्पर्धा को कराए जाने में सर्वसम्मति से निर्णय लिया ताकि जिले के पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिंगरौली का मान बढ़ा सकें साथ ही जिला कुश्ती दल का गठन किए जाने हेतु दिनांक 11 मई दिन गुरुवार को प्रात: 10:30 से अग्रणी महाविद्यालय बैढ़न मैं चयन स्पर्धा का आयोजन रखा गया है ।
वही बता दे कि जिले के सभी जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका पहलवानों के साथ संघ के सभी पदाधिकारी एवं जिले के कुश्ती प्रेमियों से आग्रह है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो प्रतियोगिता में प्रतिभागी पहलवान बालक एवं बालिका अपने जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो ताकि जिला सिंगरौली दल का गठन किया जा सके चयनित पहलवान 19 मई से होने वाले कुश्ती के महासंग्राम (राज्यस्तरीय प्रतियोगिता) में सिंगरौली का नेतृत्व करेंगे संघ के सचिव डॉ विनोद राय जी नए निर्देश दिए हैं कि बिना दस्तावेज के या जन्म प्रमाण पत्र के किसी भी पहलवान को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी पहलवान उपरोक्त दस्तावेज अवश्य लेकर आएं ।