हाईवा व स्कार्पियों की सीधी भिड़ंत में स्कार्पियो हुयी चकनाचूर, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा गोरबी मार्ग पर मंगलवार सुबह हाईवा और स्कॅर्पियों की आमने सामने भिडंत हो गयी जिसमें स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गये। इसमें सवार तीनों लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भेजा गया है। यहां दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, वहीं तीसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:15 पर सिंगरौली से जा रही स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 64 जेड 6092 की टक्कर गोरबी तरफ से आ रही हाइवा क्रमांक यूपी 64 एटी 7935 से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन चोर फरार हो गया। वहीं स्कार्पियो सवार घायल चतरी निवासी रमेश कुमार कोटवार, सिंगरौली बस स्टैंड निवासी अरुण पनिका एवं राहुल सोनी हादसे में घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताते चलें कि स्कॉर्पियो जगदीश सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है, वहीं हाईवा मेसर्स ओमजी इंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर बताई जा रही है।