समय पर उपचार न मिलने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव के निवासी संतोष कुमार बसोर उम्र 21 वर्ष की आज सुबह जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेेंटर में मौत हो गयी। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संतोष बसोर को उल्टी हो रही थी। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया गया परन्तु समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंचने के कारण परिजनो द्वारा मृतक को बाइक पर बैठाकर जिला चिकित्सालय लाया गया। मरीज को इमरजेंसी में भर्ती किया गया परन्तु परिजनों के अनुसार कोई भी चिकित्सक या नर्स आधे घंटे तक देखने नहीं आया और जब उपचार शुरू हुआ तब डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि यदि समय से एम्बुलेंस मिल जाता और समय से इलाज हो जाता तो युवक की जान बच सकती थी परन्तु लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गयी। मृतक के चाचा लक्ष्मण बसोर ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी व दो वर्ष की एक मासूम बालिका को छोड़ गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होने बताया कि यदि समय से उपचार हो जाता तो संतोष कुमार की मौत नहीं होती परन्तु सरकार द्वारा करोड़ो रूपये स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त किया जाता है इसके बावजूद जिम्मेदार कार्याेर्ं में लापरवाही बरतते हैं जिस कारण गरीब की जान की कीमत कुछ भी नहीं रह जाती।
Merter Mühendislik, statik proje ve uygulamada işin ehli. Tüm projelerin en başında artısı ve eksisini söylerek olumsuzlukları en baştan çözmesi harika.