शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई को कैंची घोंपकर मार डाला

इंदौर. आजाद नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. आरोपित शराब के नशे में था. शराब मंगवाने पर दोनों में हाथापाई हो गई थी. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.एसआई अनिल गौतम के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे मूसाखेड़ी क्षेत्र की है. murder in azadnagar हाऊस कीपिंग का काम करने वाले मनोज पुत्र कैलाश खत्री को मंगलवार देर रात गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था. उपचार के दौरान डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
murder in azadnagar एसआइ के मुताबिक, मनोज की छोटे भाई सुमित पुत्र कैलाश खत्री ने ही हत्या की है. रात को पिता-पुत्र शराब पी रहे थे. मनोज ने सुमित से कहा कि मेरे लिए शराब लेकर आ. उसने कहा कि तूने पहले ही काफी शराब पी ली. अब मैं शराब नहीं लेकर आऊंगा. दोनों भाईयों में हाथापाई हुई और सुमित ने मनोज पर कैंची से हमला कर दिया.