सिंगापुर बनने का सपना देख रहे सिंगरौली जिले में अब तक नहीं है क्रिटिकल केयर यूनिट: प्रवीण सिंह
गंभीर मरीजों जाना पड़ता है बड़े शहरों में, जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण नहीं मिल सकी क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए जमीन

वैढ़न,सिंगरौली। ऊर्जा और खनिज संपदा से जहां सिंगरौली की धारा भरी पड़ी है । सरकार को अरबों रुपए का प्रतिवर्ष टैक्स अदा करने वाला जिला सिंगरौली स्वास्थ्य सुविधा व कनेक्टिविटी की सुविधा की मार झेल रहा है । सिंगरौली का यह दुर्भाग्य है कि शिवराज सिंह की सरकार में जिले से मिलने वाले डीएमएफ का उपयोग जो जिले के स्वास्थ्य शिक्षा और विकास में खर्च होने चाहिए थे उसे भी शिवराज सिंह भोपाल ले गए और जिले वासियों को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा भी मुहैया यह सरकार नहीं करा पा रही है। गंभीर मरीजों को जब क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती करने की बात आती है तो बनारस जबलपुर या अन्य बड़े शहरों में लेकर हम सबको जाना पड़ रहा है। उक्त बाते एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं हंै कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व पूर्व युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने।
श्री चौहान ने कहा कि सबसे बड़े दुख का विषय है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत जिले को क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापना के लिए ₹160000000 प्राप्त हुए थे लेकिन भाजपा के उदासीन जनप्रतिनिधियों के कारण यह 16 करोड का खर्च सिंगरौली के स्वास्थ्य सुविधा के लिए होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और आने वाले समय में यह लैप्स हो करके वापस केंद्र सरकार को चला जाएगा। ट्रामा सेंटर परिसर के इर्द-गिर्द यह क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना की जानी है सैकड़ों एकड़ जमीन होने के बाद भी मात्र 25 डिसमिल की जमीन क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए न तो प्रशासन और ना ही यहां के जनप्रतिनिधि उपलब्ध करा पा रहे हैं।
श्री चौहान ने कहा कि ट्रामा सेंटर के सामने सिविक सेंटर एवं व्यवसायिक दुकान प्लाटों की नीलामी करने की योजना नगर निगम द्वारा बनाई गई है जिस कारण से जमीन होने के बावजूद भी क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही है । सिंगरौली जिला वासियों के लिए सिविक सेंटर से ज्यादा जरूरी स्वास्थ्य सेंटर है लेकिन शिवराज सिंह की सरकार में यहां के अधिकारी कमीशन की होड़ में सिविक सेंटर और प्लाटों की खरीद और बिक्री को ज्यादा महत्व दे रहे हैं जबकि प्रशासन को चाहिए कि स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होने कहा कि पूर्व में भी हम सब की यह मांग रही है कि जहां पर व्यवसायिक प्लाटों की खरीदी बिक्री की जानी है वहां पर डॉक्टर कॉलोनी एवं क्रिटिकल केयर यूनिट जैसे स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधा मुहैया कराने की आवश्यकता है लेकिन जिले में तीन भारतीय जनता पार्टी के विधायक भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और नगर निगम में आम आदमी की महापौर जिनके द्वारा चुनाव के पहले बड़े लंबे वादे किए गए थे पर धरातल पर वह वादे और जनता के हित के मुद्दे कहीं नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में जनता को समझने की आवश्यकता है कि उनके साथ लगातार भाजपा और शिवराज की सरकार सिंगापुर का सपना दिखा करके ठगने का काम कर रही है। हम सबको मिलकर के सिंगरौली की कनेक्टिविटी स्वास्थ्य के मुद्दे और शिक्षा के मुद्दे को लेकर के सड़क पर आने की आवश्यकता है और शिवराज सिंह के झूठे घोषणा और वादों को समझकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
8u9at9