ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कथुरा एवं अमिलवान के कई गांवों में ग्रामीणों को बताया योग एवं ध्यान का महत्व

वैढ़न,सिंगरौली। जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एव सांख्यिकीय विभाग सिंगरौली के जिला समन्वयक सम्मानीय श्री राजकुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में पूरे जिले में ग्रामीणों को योग एवं ध्यान का महत्व बताया जा रहा है।तथा हार्ड फुलनेस संस्थान के ट्रेनर श्री नितिन शेखर जी की उपस्थिति में लोगों को योग एवं ध्यान का महत्व के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।
इसी तारतम्य में विकासखण्ड वैढन के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कथुरा में (सचिव) श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं श्री मनोहरलाल वर्मा जी के मुख्य अतिथि में ग्राम कथुरा चुरी,रक्की में उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्ति के बारे में भी लोगों को बताया गया। तथा अखिलेश कुमार पाण्डेय जी के द्वारा बताया गया कि नशा नास का जड है नशा करने से पुरा परिवार नष्ट कर देता है तथा नशा छोडने के लिए लोगों को जागरूक किया। तथा गाँव सैकड़ों की संख्या में सम्मानित ग्रमीण जन उपस्थित रहे।कथुरा के बाद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अमिलवान के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पाण्डेय जी की उपस्थिति में अमिलवान ,अमरा व चितरबईर खुद॔ में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।