मैत्री वालीबॉल मैच में सीआईएसएफ विन्ध्यनगर को हराकर सीआईएसएफ एनसीएल सिंगरौली ने दर्ज की जीत

वैढ़न,सिंगरौली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई वीएसटीपीपी बिंध्यनगर, एसएसटीपीपी शक्तिनगर तथा एनसीएल सिंगरौली के बीच मैत्री वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया था । जिसका फाइनल मैच दिनांक 10 मई 2023 को वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के परेड ग्राउंड में श्री हेमराज गुप्ता, महानिरीक्षक पूर्वी खंड मुख्यालय रांची झारखंड के गरिमामय उपस्थिति में खेला गया तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर तथा एनसीएल सिंगरौली के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। उक्त मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली की टीम विजई रही तथा आरक्षक/ जीडी ए के राय को मैन ऑफ द मैच के सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस रोमांचक मुकाबले के प्रत्यक्षदर्शी श्री हेमराज गुप्ता महा निरीक्षक पूर्वी खंड रांची उपस्थित रहे तथा विजई टीम की हौसला अफजाई तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। उक्त मैच के दौरान श्री सुब्रत कुमार झा, कमांडेंट एलसीएल सिंगरौली, श्री गोपाल दत्त पांडे, कमांडेंट एसएसटीपीपी शक्तिनगर तथा श्री पंकज बालियान , कमांडेंट वीएसटीपीपी विंध्यानगर तथा दोनों इकाइयों के अधिकारी तथा अन्य बल सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति तथा तालियों की गड़गड़ाहट से वी एसटीपीपी विन्ध्यनगर परेड ग्राउंड गूंज उठा।
mkf0ey