मध्य प्रदेश
शा.उचित मूल्य दुकान ओड़नी के विके्रता शेर बहादुर हुये निलंबित
राशन वितरण में गड़बड़ी का था आरोप
वैढ़न,सिंगरौली। राशन वितरण में गोलमाल करने वाले शासकीय उचित मूल्य दुकान ओड़नी के विक्रेता शेर बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई एसडीएम चितरंगी द्वारा की गई है। पूर्व में विक्रेता के विरूद्ध ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि विक्रेता द्वारा बायोमेट्रिक में अंगूठा तो लगवा लिया जाता है, लेकिन राशन नहीं दिया जाता है। पूर्व में शिकायत के आधार पर कराई गई जांच में आरोप सही पाया गया। स्पष्टीकरण में भी विक्रेता द्वारा उचित जवाब नहीं दिया गया।
इस पर एसडीएम ने मंगलवार को निलंबन आदेश जारी कर दिया। साथ ही आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चितरंगी के समिति प्रबंधक को आदेश दिया है कि वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर वहां राशन वितरण की व्यवस्था बनाएं।