मध्य प्रदेश

मात-पिता के सपनों को साकार करने में सहायक होगा संस्कार सृजन समर कैंप: रानी अग्रवाल

ब्रह्माकुमारीज के तपोवन कांपलेक्स में संस्कार सर्जन कैंप का हुआ शुभारंभ,जल जन अभियान का हुआ शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय क्षेत्रीय मुख्यालय तपोवन कंपलेक्स विंध्यनगर सिंगरौली में आज छह दिवसीय संस्कार सृजन समर कैंप का शुभारंभ सिंगरौली जिले की प्रथम नागरिक श्रीमती रानी अग्रवाल महापौर सिंगरौली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।  उद्घाटन अवसर पर महापौर के साथ-साथ अरुण पांडे(कोतवाली थाना प्रभारी), जिले के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक डॉक्टर सुशील चंदेल, अरविंद कुमार क्रीड़ा अधिकारी ,डी .पॉल स्कूल स्कूल विंध्यानगर तथा ब्रह्माकुमारी सिंगरौली की सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा उपस्थित थे।

महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपना अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए कहा की माता पिता अपने बच्चों में भविष्य के सपने संजोते हैं बच्चों का कर्तव्य है अपने मात-पिता के सपनों को साकार करना, ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आयोजित समर कैंप से आपके अंदर वह ऊर्जा आएगी जो आप मात-पिता के सपनों को साकार कर सकेंगे। कोतवाली थाना प्रभारी भ्राता अरुण पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को भगवान ,को अपने माता-पिता को ,अपने शिक्षकों को सदा धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि आज वह जो कुछ भी है वह उनके बड़ों की ही देन है उन्होंने बच्चों को शुभ प्रेरणा देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज में समर कैंप के दौरान जो शिक्षाएं आप बच्चों को मिलेंगे वह आपके अंदर नैतिक मूल्यों को विकसित करेंगी और सहज मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करेंगी।

संस्थान के क्षेत्रीय मुख्यालय तपोवन कांपलेक्स नगर की प्रभारी राजयोगी ब्रम्हाकुमारी शोभा दीदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जो भी आता है उन सभी को एक ही लक्ष्य दिया जाता है कि आपको मनुष्य से देवता बनना है परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर हमें मनुष्य से देवता बनाने की पढ़ाई पढ़ा रहे हैं उन्होंने सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया।
ब्रम्हाकुमारी अपर्णा बहन ने समर कैंप के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराते हुए कहा कि यह एक अनोखा कैंप है जिसमें बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा कैंप के दौरान कुछ प्रतिस्पर्धा भी होंगी।

भोपाल से पधारी ब्रह्मा कुमारी खुशबू बहन ने नैतिक शिक्षा की क्लास ली साथ ही ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे जल जन अभियान की जानकारी भी सभी के बीच साझा की ब्रह्माकुमार दीपेंद्र भाई ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया बीके प्रतीक्षा बहन ने सभी बच्चों को एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग दी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV