मध्य प्रदेश

वार्ड क्रमांक 41 में 1 करोड़ 13 लाख के निर्माण कार्यांे का हुआ भूमि पूजन

महापौर, विधायक सिंगरौली, ननि अध्यक्ष के हाथों निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

वैढ़न,सिंगरौली। गुरूवार को नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। निर्माण कार्यों की कुल लागत एक करोड़, 13 लाख 58 हजार रूपये बतायी जा रही है। वार्ड पार्षद गौरी अर्जुन दास गुप्ता ने अपनी शादी की सालगिरह पर वार्डवासियों को सौगात दी है।

गनियारी स्थित पोस्ट आफिस के पीछे पार्क का सौदर्यीकरण का कार्य जिसकी लागत 26 लाख 23 हजार, एमआईजी कालोनी स्थित पार्क का सौदर्यीकरण जिसकी लागत लगभग 22  लाख 36 हजार रूपये, प्रेम नगर कालोनी में पीसीसी सड़क का कार्य जिसकी लागत 33.32 लाख रूपये है। गनियारी तालाब के पास सड़क डब्ल्यूबीएम का कार्य जिसकी लागत 31.37 लाख रूपये है। उक्त कर्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, नगर पालिक निगम सिंगरौली अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के द्वारा सपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद गौरी अर्जुन दस गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता, भूमि पूजन पर रत्नाकर गजभिये, एसडीओ, नपानि, पी.के.सिंह इंजी नपानि, राम वृज चौरसिया, संतोष तिवारी, सम्पत शाह जी, सविता सेन, सत्यभामा सिंह, विमला केशरी, संगीता, शशी, त्रिलोकी सिंह, प्रवीण शाह, मनोज यादव, कमलनयन, रामभुवन, प्रदीप चौरसिया, संदीप सिंह, संतोष, संजय केशरी पवन गुप्ता, राजू गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV