मध्य प्रदेश

कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है: दिग्विजय सिंह

लगातार हार रही कांग्रेस को एकजुट करने सिंगरौली पहुचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कहा-पूरी एकजुटता के साथ 2023 का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरूवार को सिंगरौली पहुंचे। इस दौरान उन्होने सुबह एनटीपीसी विन्ध्यनगर स्थित सूर्या भवन में पत्रकार वार्ता की। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही कांग्रेस को हरा रही है क्योंकि कार्यकर्ताओं में एकजुटता नहीं है। कमलनाथ जी ने मुझे उन जिलों में भेजा है जहां कांग्रेस लगातार हार रही है। कार्यकर्ताओं में एकजुटता की कमी की वजह से कांग्रेस लगातार हार रही है। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर व ग्रामीण के साथ मिलकर हम पार्टी को एकजुट करेंगे। उन्होन कहा कि  कांग्रेस एकजुट होकर 2023 का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। हर विधानसभा में दस से पंद्रह पोलिंग स्टेशन का मंडल बनाया गया है, तीन से पांच पोलिंग बूथ का सेक्टर, हर पोलिंग बूथ पर कमेटियां बन रही है। पोलिंग बूथ मजबूत होगा तो कांग्रेस की अवश्य जीत होगी।

श्री सिंह ने कहा कि  सिंगरौली का नाम पूरे देश में ही नहीं विश्व में विख्यात है। 2011 से नेशनल हाईवे एनएच 39 बन रहा है परन्तु 12 साल में पूरा नहीं हो पा रहा है। कारण है कि जिस ठेकेदार को ठेका मिलता है उससे कमीशन भाजपा का एडवांस में चाहिए नहीं दे पाता तो भाग जाता है। उन्होने कहा कि हमने भूमि अधिग्रहण कानून बनाया था कि पांच साल तक अधिग्रहित जमीन का उपयोग नहीं किया गया तो उसे वापस कर दिया जायेगा उसका पालन नहीं हो रहा है। मुआवजे का जो प्रावधान था उसमें हमने कानून बनाया था कि गांव के सर्कल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जायेगा परन्तु भाजपा की मोदी सरकार ने इसे बदल दिया। कानून तो कांग्रेस की दृढ़ता की वजह से नहीं बन सका परन्तु राज्यों का अधिकार दे दिया गया। अब शिवराज की सरकार ने ऐसे नियम बना दिये हैं कि भूमि स्वामी को सर्कल का भी रेट नहीं मिल पा रहा है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में तीन प्रकार की भाजपा है। पहली शिवराज भाजपा, दूसरी महराज भाजपा, तीसरी नाराज भाजपा। नाराज भाजपा हर जिले में है।दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज भाजपा 2003 से लूट मचा रही है। अब महराज भाजपा को तीन साल लूटने को अवसर मिला है।नाराज भाजपा के लोग कह रहे है कि तुम ही लूट रहे हो। हमको नहीं लूटने दे रहे। जो चना खाकर पार्टी खड़े किए। वह आज साइड लाइन है। कुछ ईमानदार नेता है वह परेशान है। सिंधिया जी के मंत्रियों ने पहले पार्टी में शामिल होने के लिए पैसे लिये अब लूट मचा रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेघा परमार माउंट एवरेस्ट तक चढ़ी, रीढ़ की हड्डी में दिक्कत होने की वजह से ९ महीने तक हास्पिटल में रही। कांग्रेस ने उसे ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। जब उसने कांग्रेस ज्वाइन कर ली शिवराज सरकार ने उसे ब्रांड एम्बेसडर से हटा दिया । पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि 20 साल बाद शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामू को लाडली बहना याद आई है। लाडली बहना योजना का सही से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। मात्र झूठ परोसा जा रहा है।

उन्होने कहा रीवा में पंचायत राज दिवस मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आये परन्तु यह उन्होने नहीं बताया कि आज पंचायतों का अधिकार पूरी तरह से छिन लिया गया है। कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने की शुरूआत की थी परन्तु सरकार गिरा दी। शिवराज सिंह आज दावा करते हैं कि किसानों की आय दोगुनी हो गयी है, एक भी किसान यह कह दे उसकी आमदनी दोगुनी हो गयी है तो जो दण्ड बोले झेलने के लिए तैयार हैं। सिर्फ शिवराज सिंह चौहान के परिवार को छोड़कर। अपनी काली कमाई का पैसा नंबर एक में कर रहे है। दूध सप्लाई कर रहे। फूलों में खेती कर रहे है। रहने वाले जैत के, खेती विदिशा में।

पूर्व सीएम ने कहा डीएमएफ की राशि जहां उद्योगों का संचालन होता है वहां होना चाहिए परन्तु सिंगरौली का डीएमएफ फंड शिवराज सिंह भोपाल से अनुमोदन कर दूसरे जिलों में खर्च कर रहे हैं। हम उसका विरोध करते हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पार्टी सर्वे के आधार पर ऐसे नेताओं को टिकट देगी जो टिकाऊ हों। पार्टी इस बार भी कमलनाथ जी के नेतृत्व मेें चुनाव लड़ेगी। उन्होने कहा कि मप्र में कांग्रेस की इतनी सीटे आयेंगी कि भाजपा को खरीदने की नौबत नहीं आयेगी। इस दौरान कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV