यातायात के सुचारू संचालन हेतु शीघ्र हटाये शहर के अतिक्रमण: कलेक्टर
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

वैढ़न, सिंगरौली। कलेक्टर अरूण परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुरंक्षित किये जाने हेतु बैढ़न बस स्टैड सहित प्रमुख मार्गो में किये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटाये जाने हेतु कलेक्टर श्री परमार के द्वारा निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि सुरंक्षित यातायात के लिए राजस्व, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी नगर निगम के द्वारा आपसी समन्वय बनाकर ऐसे स्थलो को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही व्यापार संघ के साथ राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जाये।
कलेक्टर ने एमपीआरडीसी एवं नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये कि पूर्व बैठक मे दिये गये निर्देशो का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करे। कचनी शीतगृह के समीप निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ब्रेकर का निर्माण कराये साथ चिन्हित किये गये मोड़ पर रेडिम युक्त बोर्ड भी लगाया जाये। वही पुलिस अधीक्षक श्री कुरैशी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बैढ़न बस स्टैड में आटो वाहनो के लिए पार्किग की व्यवस्था करे। तथा मोरवा से चितरंगी के लिए बसो के परिचालन की नियमानुसार परमिट जारी किया जाये जिससे बसो की सख्या में बड़ सके जिसे बसो में यात्रियो की संतुलित सख्या ही सफर करे। वही शहरी क्षेत्र में संचालित सूत्र सेवा बसो की सख्या को बढ़ने के साथ ही निर्धारित समय पर संचालन हेतु निर्देश दिया गया। उन्होने निर्देश दिया कि लंबी दूरी की यात्रा करने वाली बसो का संचालन समय पर किया जाये ताकि निर्धारित समय पर अपने गन्तव्य स्थान पर पहुचे।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अरिक्ति पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, थाना प्रभारी मोरवा यू.पी सिंह, थाना प्रभारी बरगवा आर.पी सिंह, प्रभारी यातायात रामायण मिश्रा, नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस सहित बसो संचालक उपस्थित रहे।