बार-बार अपराधों की पुुनरावृत्ति करने वाले आद्यतन अपराधी की निगरानी खोली गई

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा सभी थानो के थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि दो या दो से अधिक अपराध घटित करने वाले आरोपियों की निगरानी खोली जाकर उनकी सतत् निगाह रखी जाये।
तारतम्य में थाना मोरवा में सक्रिय आद्यतन अपराधी धमेन्द्र गुप्ता उर्फ मसाला पिता रामकेश गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी जगमोरवा थाना मोरवा जिला सिंगरौली के विरूद्ध चोरी, अवैध शराब विक्री, मारपीट के कुल 04 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है तथा हाल ही में थाना मोरवा में अपराध क्रमांक- 364/2023 धारा 25बी आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करने के कारण उसे आद्यतन अपराधी (निगरानी) सूची में लाया गया है। ऐसे अपराधी पर पुलिस की सतत् निगाह बनी रहेगी। आम जनता से भी अपेक्षा है कि इसकी आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियॉ प्रकाश में आने पर सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम अथवा स्थानीय पुलिस थाना को दी जाकर अपना सहयोग प्रदान करें। संबंधित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा।