लम्बे समय से फरार आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी ईनाम की उदघोषणा

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा लंबित गंभीर अपराधो की समीक्षा कर प्रकरणो के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये गये। साथ ही लम्बे समय से फरार आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उदघोषणा की गयी। थाना सरई जिला सिंगरौली में दिनांक 27.01.2023 को फरियादिया थाना उपस्थित होकर उसके साथ हुई घटना की शिकायत की गई। उक्त शिकायत पर से थाना सरई में अपराध क्रमांक- 72/23 धारा 354,456 भादवि एवं 3(2)(व्ही-ए) एससी/एसटी एक्ट एवं बढाई गई धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से फरार है। विवेचना के दौरान आरोपी धीरू त्रिपाठी की हर संभव प्रयास के बावजूद गिरफ्तारी नही हो पाई। उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।
वहीं एक अन्य मामले में थाना चितरंगी में दिनांक 27.10.2014 को फरियादिया नें शिकायत किया कि उसकी अपहृता लडकी को राजस्थान में बेच दिया गया है। उक्त शिकायत पर थाना सरई में अपराध क्रमांक- 313/2014 धारा 366,370,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में एक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य आरोपी राहुल मुसलमान उर्फ अकबर घटना दिनांक से फरार है। उक्त आरोपी की हर संभव प्रयास के बावजूद कोई पता तलाश नही हो पा रही है। उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को 05 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।