कलश यात्रा के साथ जुबाड़ी ग्राम में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। जुबाड़ी ग्रामें में गुरूवार के कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धेय आचार्य श्री ब्रजराज महाराज जी अपने मुखारविंद से रोज़ाना भागवत रसवर्षा करेंगे। उन्होने बतया कि कथा से पूर्व कलश शोभा यात्रा का आयोजन दिन गुरुवार दिनांक 11 मई 2023 को श्री बृजेंद्र प्रसाद दुबे के गृह ग्राम जयनगर में आरम्भ किया गयाा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के संभाग संयोजक श्री राजेंद्र दुबे ने कहा कि श्रीमदभागवत साक्षात कल्पवृक्ष है। यह शब्द रूप में स्वयं श्रीकृष्ण हैं। इसलिए इसके श्रवण मात्र से मोक्ष मिल जाता है। इस आयोजन का सौभाग्य जन्म जन्मांतर के पुण्यों से प्राप्त होता है। जिस प्रकार से सूर्य संपूर्ण सृष्टि में अंधकार का नाश कर प्रकाश का प्रादुर्भाव करता है उसी प्रकार श्रीमद् भागवत महापुराण का रसपान कर्ण द्वार से चलकर मनुष्य के मन में व्याप्त अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश करता है। श्री दुबे ने सभी श्रीकृष्ण नाम प्रेमी भक्तों तथा साधकों को इष्ट मित्रों तथा परिवार सहित इस यज्ञ में भाग लेने का सप्रेम निमंत्रण भी दिया है।