पुलिस चौकी खुटार: फल फूल रहे जरायम धंधे

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में नये कप्तान के आने के बाद सभी थाना क्षेत्रों में कड़ाई बरतने के समाचार मिल रहे हैं। कड़ाई यानि उन जरायम धंधों पर लगाम जहां से पुलिस को अतिरिक्त आय होती रही है। लंघाडोल से लेकर गढ़वा तक और वैढ़न से लेकर सरई तक सारे थाना क्षेत्रों में भय की लहर सुनी गयी थी कि कप्तान कब कितने बजे पहुंच जायें कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए थानों को मिलने वाले कथित सुविधा शुल्क पर अर्धविराम लगा हुआ है। लेकिन कोतवाली की खुटार चौकी में ऐसा कुछ प्रतीत नहीं हो रहा है। यहां की पुलिस अपने ढर्रे पर पूर्ववत चल रही है।
पुलिस चौकी खुटार इस लिए समय जिले में सुर्खियों में है। मादक द्रव्यों के व्यापार से लेकर अवैध रेत एवं बोल्डर का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। सुविज्ञ सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में तकरीबन पच्चीस ट्रैक्टर धारकों के टै्रक्टर अवैध रेत एवं पत्थर की ढुलाई में तल्लिन हैं। पुलिस चौक खुटार क्षेत्र में अवैध रेत एवं पत्थर के परिवहन में जिम्मेदार कहे जाने वाले लोगों के ट्रैक्टर लगे हुये हैं। चर्चा है कि मात्र रेत ढोने वाले ट्रैक्टरों से प्रति टै्रक्टर बीस हजार रूपये महीने लिया जाता है। इसी प्रकार रेत एवं बोल्डर दोनों ढुलाई करने वाले टै्रक्टरों से बीस से पच्चीस हजार रूपये प्रति महीने लेने की चर्चा है। रेत और बोल्डर के परिवहन के चलते स्थानीय नदियों का बेतरतीब शोषण हो रहा है। जहां से बालू की उपलब्धि हो रही है उसमें पिपरा झांपी, कटौली, देवरी, परसौना, चितरवई, खजुरी क्षेत्रों से बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है। उन स्थानों पर नदियों का शोषण करके बालू का उत्खनन किया जाता है।
अवैध रेत, बोल्डर के उत्खनन के अलावा पुलिस चौकी क्षेत्र में मादक द्रव्यों का व्यवसाय सनसनीखेज है। बताते हैं कि यहां पे एक मुस्लिम परिवार के सदस्यो द्वारा उत्तर प्रदेश से हेरोईन मंगवाई जाती है तथा खुटार क्षेत्र में बुरी तरह से इसका प्रसार किया जा रहा है। बाल, किशोर तथा युवक हेरोईन की लत के शिकार हो रहे हैं। हेरोईन पीने की तीब्र जरूरत आने पर लोगों के घरों के सामान बिक रहे हैं। गांव में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। शनै:-शनै: पूरा खुटार क्षेत्र हेरोईन जैसे जानलेवा मादक द्रव्य की चपेट में आ रहा है।