सिंगरौली के शहरीय इलाके में एयरटेल के ५जी सेवाओं का हुआ शुभारंभ

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के शहरीय इलाके में गुरूवार को एयरटेल के 5जी की शुरुआत हो गयी। इस अवसर पर एयरटेल के आला अधिकारी कर्मचारी मौजुद रहे। वैढन शक्ति कंप्यूटर के पास एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर शक्ति मौर्या और उनकी टीम के नेतृत्व में पंण्डित शास्त्री अनुज धर द्विवेदी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एयरटेल के अधिकारियों के नेतृत्व में एयरटेल 5जी की शुरुआत हुयी।
इस दौरान बताया गया कि जिस किसी का एयरटेल 5ज सेट है एयरटेल की 5ज सिम है उन्हे एयरटेल की ओर से विशेष ऑफर दिया गया है न्यूनतम 239 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड डाटा 5जी और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री में मिलेगा इसके ऊपर का भी कोई भी रिचार्ज ग्राहक करा सकते हैं।
इस दौरान विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे एयरटेल सीईओ सेल्स हेड विभिन्न जोनो के जेडबीएम सहित डिस्ट्रीब्यूटर शक्ति मौर्या सहित एयरटेल के कर्मचारी।
הייתי מאוד שמח לחשוף אתר זה. אני רוצה להודות לך על שלך זמן על זה נפלא לקרוא!! אני בהחלט אהבתי כל קצת זה ואני יש לך נשמר לטובת לבדוק חדש מידע שלך אתר אינטרנט .