ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र विन्ध्यनगर द्वारा किया गया नर्स स्टाफ का सम्मान

वैढ़न,सिंगरौली। ब्रह्माकुमारी विंध्यनगर सिंगरौली सेवा केंद्र द्वारा आज दिनांक 12 मई 2023 एनटीपीसी विंधयनगर चिकित्सालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्स स्टाफ के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया एनटीपीसी विंध्यानगर हॉस्पिटल सीएमओ डॉ. चतुर्वेदी जी, डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ, डॉ राजपाल सिंह, डॉ अशोक एव नर्स स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भोपाल से पधारे राजयोगी बी के दीपेंद्र भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी सभी को दी साथ ही ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान का चित्रण भी सभी को दिया द्य सभा में उपस्थित सभी नर्स बहनों को आज के दिवस की शुभ भावनाएं दी।
प्रभारी ब्रह्माकुमारी सिंगरौली क्षेत्र बीके शोभा दीदी ने सभी को बताया कि मन को स्वस्थ बनाने के लिए जीवन में मेडिसिन के साथ मेडिटेशन की भी आवश्यकता है नर्स बहने अपने जीवन में बहुत ही श्रेष्ठ सेवाएं दे रहे हैं बीमार व्यक्ति को स्वस्थ बनाने में डॉक्टर के साथ-साथ नर्स की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है नर्सों की महिमा करते हुए कहा कि उनका स्थान एक मां के समान है क्योंकि वे एक मां की तरह मरीज की पालना और संभाल करती है। दीदी ने कहा कि आप सभी के अंदर समर्पण, करुणा, दयालुता एवं सहानुभूति का गुण भरपूर है इन विशेष गुणों के माध्यम से हैं आप निरंतर सेवाएं समाज को दे रहे हैं सभी नर्स बहनों के कार्य की सराहना की गई एवं उनको सम्मानित किया। बी के खुशबू बहन ने सभी को राजयोग करने की विधि बताई एवं मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया। अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।