नयी शिक्षा नीति से विद्यार्थी अभिभावक होंगे रूबरू, देवसर में १७ को कार्यशाला

वैढ़न,सिंगरौली। शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को नई शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए शासकीय महाविद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में उन छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा, जो अभी इसी वर्ष हायर सेकंडरी की परीक्षा में शामिल हुए हैं और अब उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालयों में प्रवेश लेंगे।उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कार्यशालाओं के आयोजन का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि प्रवेश प्रक्रिया मई के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। शासकीय अग्रणी महाविद्यालय वैढ़न के प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी का कहना है कि महाविद्यालयों में सत्र 2021- 22 से नई शिक्षा नीति-2020 लागू हो चुकी है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विषय चयन को लेकर कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक पर भी परेशान हो रहे हैं। परेशानी की वजह जानकारी का अभाव है। इसी के मद्देनजर इस बार महाविद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन कर जानकारी देने का निर्णय लिया गया है। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त प्राध्यापक व कर्मचारी सभी बिन्दुओं पर जानकारी देंगे।