एक सप्ताह से धधक रहे बगदरा अभयारण्य के जंगल

वैढ़न,सिंगरौली। बगदरा अभयारण्य के कैमोर पहाड़ जंगल में बीते पांच दिनों से आग लगी हुई है। इससे अभयारण्य के माची, झपरहवा, लोंहदा के कैमोर पहाड़ में पेड़-पौधे जल रहे हैं। माची एवं झपरहवा के जंगल में लगी आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया, लेकिन देर रात तक लोंहदा बीट के क्योंटिली गांव के सामने कैमोर पहाड़ के जंगल में लगी आग पर काबू पाने में महकमा असफल रहा। इससे धीरे-धीरे करके आग बेकाबू हो गई।
बताया गया कि करीब 5 हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर राख हो गया है। अभयारण्य बगदरा क्षेत्र के माची, झपरहवा, लोहदा क्षेत्र के कैमोर जंगल में एक ही दिन तीन स्थानों पर आग कैसे लगी, फिलहाल कारण अज्ञात है। अभयारण्य बगदरा का अमला मान रहा कि आग अपने से नहीं बल्कि किसी द्वारा लगाई गई है। अमले ने यह भी आशंका जताई है कि चरवाहों के द्वारा इस तरह की शरारतें की गई होंगी, लेकिन एक साथ अलग-अलग जंगलों में आग लगना लोगों की साजिश हो सकती है। आग लगने से अभयारण्य क्षेत्र के कीमती पेड़ सहित पौधे, झाड़ियां जलकर राख हो गई हैं।