मध्य प्रदेश
तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का आयोजन खुटार में

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली मप्र जन अभियान परिषद् बैढ़न सिंगरौली के नवांकुर संस्था सुसंस्कार सोशल डब्लपमेंट द्वारा सेक्टर खुटार में हार्टफुलनेश संस्थान के प्रशिक्षको के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु तीन दिवसीय ध्यानयोग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जन अभियान के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्माजी,भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ आर डी पाण्डेय,डॉ सच्चिदानंद सिंहजी,गजमोचन सिंहजी सचिव सुसंस्कार सोशल डवलपमेंट,कार्यक्रम समन्वयक श्रीनिवास श्रीवास्तव के साथ आम जन मानस उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आम जन मानस को ध्यान योग,अष्टांग योग, प्राणायाम तथा योगाभ्यास का आसान प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें निरोग रहने की बिधि बताई गई।