मध्य प्रदेश

नाबालिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मोरवा पुलिस ने पकड़ा, विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

 

 

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र में नाबालिका से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। लंबे समय से छेड़छाड़ से तंग नाबालिका ने अंतत: अपने परिजनों को सारी बात बताई जिसके बाद मामला थाने जा पहुंचा। पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मढौली निवासी 16 वर्षीय नाबालिक पीड़िता ने अपने परिजनों संग मोरवा थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि पास के ही रहने वाले श्यामाकांत चतुर्वेदी कई दिनों से उसका पीछा करता था। स्कूल से आते जाते समय वह उससे बात करने का प्रयास करता था। बुधवार रात खाना खाकर घर के पास टहल रही नाबालिका को आरोपी ने पकडकर छेड़खानी का प्रयास किया। जिसके बाद नाबालिका ने अपने परिजनों को यह बात बताई और परिजनों के साथ मोरवा थाना पहुंचकर निरीक्षक यू पी सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी। महिला संबंधी अपराध को सजगता से लेते हुए निरीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन और एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन ने पीड़िता का बयान दर्ज कर उपनिरीक्षक शीतला यादव ने आरोपी श्यामाकांत चतुर्वेदी के विरुद्ध धारा 354, 354 (क), 506 भादवि, 7/8 पोस्को एक्ट एवं 3(1) (डब्ल्यू) (आई),3(डब्ल्यू) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। जिसके बाद इस मामले की जांच में लगी महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV